आमलोगों के लिए आज से खुलेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

आमलोगों के लिए आज से खुलेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

Date : 19-Nov-2025

नई दिल्ली। भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मंगलवार को बिजनेस डे का आखिरी दिन था। बुधवार से आम लोगों के मेले की एंट्री शुरू हो जाएगी। अब मेले में एंट्री टिकट की कीमत 500 रुपये से घट लेकर 80 रुपये हो जाएगी। जबकि शनिवार और रविवार को टिकट 150 रुपये का होगा। इसी तरह बच्चों के लिए प्रवेश टिकट शुल्क 40 रुपये अन्य दिनों में और सप्ताहांत में 80 रुपये होगा। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

मेले के आयोजक आईटीपीओ के मुताबिक दिल्ली का यह ट्रेड फेयर हर साल लाखों लोगों को आकर्षित करता है। लोग यहां एक ही स्थान पर न केवल सभी राज्य बल्कि कई देशों के उत्पाद को खरीद सकते हैं।

इस बार थाईलैंड, मलेशिया, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, तुर्किये, मिश्र, यूएई, ईरान, लेबनान और ट्यूनीशिया जैसे देशों ने अपने उत्पादों के साथ भागीदारी की है। इनके स्टाल हॉल नंबर एक में लगाए गए है। इसी हॉल में बिहार के खानपान और ठेकुआ का आनंद ले सकते हैं। इसी के साथ लोग राज्यों के दिवस पर वहां की लोक कला और नृत्य से भी रूबरू हो सकते है।

उल्लेखनीय है कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 19 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। इससे पहले पांच दिन केवल बिज़नेस विज़िटर्स के लिए निर्धारित रखे गए थे। मेले में प्रवेश का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।टिकट की खरीद लोग अपने मेट्रो स्टेशन के काउंटर, सारथी ऐप, आईटीपीओ के वेबसाइट से कर सकेंगे। भारत मंडपम गेटों और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर नहीं होंगे।

आगंतुक केवल भारतमंडपम के गेट 3, गेट 4 (भैरों रोड), गेट 6, गेट 10 (मथुरा रोड) से प्रवेश कर सकेंग। भारत मंडपम परिसर में पार्किंग उपलब्ध नहीं है। लोग शुल्क का भुगतान करके भारत मंडपम बेसमेंट पार्किंग 1 एवं 2, भैरों मंदिर रोड पर पार्किंग कर सकते है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement