प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे देशभर के नौ करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित करेंगे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को कुल 3 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।
पीएम-किसान योजना पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता प्रदान करती है और आज यह दुनिया के सबसे बड़े प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) कार्यक्रमों में से एक बन गई है। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनकी भूमि का रिकॉर्ड पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं और जिनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
