जेनिफर सिमंस बनीं सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति, ऐतिहासिक गठबंधन से मिली सफलता | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

International

जेनिफर सिमंस बनीं सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति, ऐतिहासिक गठबंधन से मिली सफलता

Date : 07-Jul-2025

सूरीनाम ने इतिहास रचते हुए डॉक्टर और पूर्व संसदीय अध्यक्ष जेनिफर सिमंस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया है। संसद में हुए इस चुनाव में सिमंस को दो-तिहाई बहुमत से समर्थन मिला, जो एक ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद संभव हो पाया।

इससे पहले, 25 मई को हुए संसदीय चुनावों में सिमंस की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने 18 सीटें हासिल की थीं, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति चैन संतोखी की प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी को 17 सीटें मिली थीं। बाकी 16 सीटों पर छोटी पार्टियों ने कब्जा जमाया, जिससे स्पष्ट बहुमत किसी भी दल को नहीं मिला।

ऐसे में सत्ता संतुलन साधने के लिए शीर्ष दलों को गठबंधन करना पड़ा, और इस राजनीतिक समीकरण ने सिमंस के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ कर दिया। देश के संवैधानिक ढांचे के अनुसार, राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता द्वारा नहीं, बल्कि नेशनल असेंबली के सदस्यों द्वारा किया जाता है। किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है।

सिमंस अब ऐसे समय में देश का नेतृत्व करेंगी जब सूरीनाम के आर्थिक भविष्य को लेकर आशाएं बढ़ रही हैं, खासकर तेल क्षेत्र में संभावित उछाल के चलते। उनकी नियुक्ति न केवल राजनीतिक दृष्टि से एक मील का पत्थर है, बल्कि यह लैंगिक समानता की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement