सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बदसलूकी में मनसे नेता के बेटे पर एफआईआर | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बदसलूकी में मनसे नेता के बेटे पर एफआईआर

Date : 07-Jul-2025

मुंबई, 07 जुलाई । महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) एक और विवाद में घिर गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मनसे के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा राहिल शेख नशे की हालत में मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आया। इस घटना को लेकर अंबोली पुलिस ने राहिल पर प्राथमिकी दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो में राहिल अर्धनग्न अवस्था में कार में बैठा मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से अभद्र भाषा में बात करते दिख रहा है। एक्ट्रेस राजश्री मोरे ने यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया, जिसे बाद में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने री-पोस्ट करते हुए मनसे पर तीखा हमला किया और कहा कि यह “मराठी संस्कृति के स्वयंभू रक्षकों का असली चेहरा” है।

भाषा विवाद से उपजा तनावइस विवाद की पृष्ठभूमि कुछ दिन पहले के उस वीडियो से जुड़ी है, जिसमें राजश्री मोरे ने कथित तौर पर कहा था, “सिर पर बंदूक रखकर मराठी मत बुलवाओ... पहले मराठियों को मेहनत करना सिखाओ, फिर मराठी सिखाओ।” इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मोरे से माफी मंगवाई गई और वीडियो हटवाया गया।

हादसे की दूसरी कड़ी

इस पूरे विवाद के बाद राजश्री ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राहिल शेख उनकी कार को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है। टक्कर के बाद हुए विवाद में दोनों के बीच तीखी बहस हुई और महिला ने राहिल पर गाली-गलौज और नशे में बदसलूकी का आरोप लगाया।

मनसे ने झाड़ा पल्ला

मामले पर सफाई देते हुए मनसे नेता अविनाश जाधव ने कहा कि राहिल शेख का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। वह न तो किसी पद पर है और न ही प्राथमिक सदस्य। उसकी हरकतों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।-

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement