अंबिकापुर, 7 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार काे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। मैनपाट में आज से तीन दिवसीय चिंतन और प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो रही है, जिसका शुभारंभ जेपी नड्डा करेंगे।
सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पाैधारोपण करेंगे। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। आयोजन में शामिल होने बाकी सांसद और विधायकों को सुबह ही आरक्षित बसों से रवाना कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय चिंतन और प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा सोमवार को होगा। शिविर 7 से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पार्टी के सभी 54 विधायक और सांसद शामिल होंगे। शिविर के दौरान कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पार्टी की रीति-नीति, संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा होगी।