रूस ने यूक्रेन पर एक और बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें करीब 600 ड्रोन और 26 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। इन हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जुलाई महीने का चौथा बड़ा हवाई हमला है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाया गया, खासकर पश्चिमी यूक्रेन के शहर लविव, लुत्स्क और चेर्नित्सि।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इन हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि इससे नागरिक बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि उसने 25 मिसाइलों और 319 'शहीद' ड्रोनों को मार गिराया, जबकि 258 अन्य ड्रोनों को इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली से निष्क्रिय कर दिया गया।
इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने भी 155 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं, जिनमें से 11 ड्रोन मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता दोबारा भेजनी शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र में संघर्ष और तेज़ होने की आशंका बढ़ गई है।