विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 15 जुलाई तक सिंगापुर और चीन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दो देशों की यात्रा का पहला चरण सिंगापुर में होगा, जहाँ वे भारत-सिंगापुर के बीच नियमित द्विपक्षीय संवाद के तहत अपने समकक्ष और देश के अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे।
यात्रा के दूसरे चरण में डॉ. जयशंकर चीन के तियानजिन शहर जाएंगे, जहाँ वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बहुपक्षीय मंच पर भागीदारी के दौरान वे कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
यह यात्रा क्षेत्रीय सहयोग, रणनीतिक संवाद और बहुपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम मानी जा रही है।