भारत-श्रीलंका साझेदारी: अनुराधापुरा में 'श्री शोभिता नाहिमिगामा' परियोजना के तहत 90 नए घरों का उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

International

भारत-श्रीलंका साझेदारी: अनुराधापुरा में 'श्री शोभिता नाहिमिगामा' परियोजना के तहत 90 नए घरों का उद्घाटन

Date : 13-Jul-2025

भारत और श्रीलंका ने अनुराधापुरा ज़िले के एलापथगामा गाँव में 'श्री शोभिता नाहिमिगामा' परियोजना के तहत 90 नवनिर्मित घरों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या और भारत के उच्चायुक्त संतोष झा मौजूद थे। यह परियोजना भारत द्वारा वित्तपोषित है और इसका उद्देश्य वंचित समुदायों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास प्रदान करना है।

इस उद्घाटन समारोह में भारतीय उच्चायुक्त ने भारत और श्रीलंका के बीच समावेशी विकास की साझी दृष्टि को रेखांकित किया। उन्होंने भारत समर्थित रेलवे उन्नयन, सेक्रेड सिटी कॉम्प्लेक्स जैसे अन्य बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का भी उल्लेख किया जो द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाते हैं।

प्रधानमंत्री अमरसूर्या ने कार्यक्रम में श्रद्धेय मदुलुवावे शोभिता थेरो की सामाजिक सेवा को सम्मानपूर्वक याद किया और भारत द्वारा श्रीलंका के सामाजिक उत्थान में दिए गए योगदान के लिए आभार जताया।

करीब 450 मिलियन श्रीलंकाई रुपयों की लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत कुल 115 घरों और आवश्यक नागरिक सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिससे एलापथगामा गाँव को 'श्री शोभिता नाहिमिगामा' के रूप में विकसित किया जाएगा। यह प्रयास भारत-श्रीलंका के विकास सहयोग को एक नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement