नेपाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

नेपाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Date : 16-Aug-2025

काठमांडू, 15 अगस्त। भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को काठमांडू में भारतीय दूतावास, वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास एवं पोखरा तथा धरान में रहे भारतीय सेना के पेंशन कैंप में विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया गया।

काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास में इस कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश को पढ़ा गया।

इस अवसर पर भारतीय राजदूत ने भारतीय सशस्त्र बलों के मृत कर्मियों की विधवाओं और परिजनों को सम्मानित किया और उन्हें 6.4 करोड़ के कुल मूल्य के चेक हस्तांतरित किए गए। इसके अलावा दूतावास ने नेपाल के 7 प्रांतों और 21 जिलों में फैले 39 शैक्षणिक संस्थानों और पुस्तकालयों के लिए पुस्तक अनुदान की भी घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में छात्रों के लिए शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच को बढ़ाना है।

काठमांडू में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के समारोहों में नेपाल में भारतीय समुदाय के सदस्यों, भारत के मित्रों के साथ-साथ दूतावास के अधिकारियों और उनके परिवारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर दूतावास के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र और केंद्रीय विद्यालय, काठमांडू के छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रदर्शन भी किए गए।

काठमांडू में आज शाम ही इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन के तरफ से कथककली नृत्य का प्रदर्शन किया गया। पाटन के कृष्ण मंदिर प्रांगण में हुए इस समारोह में नेपाल सरकार के उपप्रधानमंत्री प्रकाशमान सिंह, विदेश मंत्री डा आरजू राणा तथा ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का की उपस्थिति रही।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काठमांडू में नेपाल भारत मैत्री समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति परमानंद झा, पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

काठमांडू के अलावा वीरगंज में रहे भारतीय महावाणिज्य दूतावास, पोखरा और धरान के रहे भारतीय सेना के पेंशन कैंप में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत देवी सहाय मीना ने झंडोतोलन किया वहीं पोखरा स्थित भारतीय सेना पेंशन कैंप में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह बघेल और धरान स्थित पेंशन कैंप में मेजर भरत कनौजिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement