भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिनों के दौरे पर नेपाल पहुंचे | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिनों के दौरे पर नेपाल पहुंचे

Date : 17-Aug-2025

काठमांडू, 17 अगस्त। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिनों के दौरे पर रविवार को लक्तमंदु पहुंचे हैं। भारतीय वायुसेना के विशेष विमान IFC 31 से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरे मिसरी का नेपाल के विदेश मंत्रालय के अधिकारी तथा भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने स्वागत किया।

अपने दो दिवसीय दौरे पर विदेश सचिव मिसरी सबसे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात कर उन्हें भारत भ्रमण का औपचारिक निमंत्रण पत्र हस्तांतरण करने वाले हैं। प्रधानंत्री ओली का भारत भ्रमण सितंबर में तय किया गया है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय विदेश सचिव मिसरी नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से मिलने के लिए उनके आधिकारिक निवास स्थल शीतल निवास जाएंगे। राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं से भी मिलेंगे।

भारतीय दूतावास की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय विदेश सचिव मिसरी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा से उनके निवास पर मुलाकात करने वाले हैं तो प्रमुख विपक्षी दल माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड से उनके आवास पर मिलने जाने वाले हैं।

राजनीतिक मुलाकातों के अलावा वे नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा से मुलाकात करेंगे और अपने नेपाली समकक्षी अमृत राई से द्विपक्षीय वार्ता में सहभागी होने वाले हैं। इस मुलाकात के क्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के प्रस्तावित भारत भ्रमण के दौरान उठाए जाने वाले एजेंडा को अंतिम रूप दिए जाने की जानकारी नेपाल के विदेश सचिव राई ने जानकारी दी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement