व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन

Date : 19-Aug-2025

वॉशिंगटन, 19 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की सोमवार को व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं के साथ उच्चस्तरीय वार्ता कर रहे हैं। इस बैठक को रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत में “काफी प्रगति” हुई है। उन्होंने संकेत दिया कि यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो आज ही एक त्रिपक्षीय बैठक संभव है, जिससे युद्ध समाप्त करने की दिशा में “वाजिब मौका” बन सकता है।

ट्रंप बोले– बैठक के बाद पुतिन से करूंगा बात

पत्रकारों के एक सवाल कि क्या अमेरिका यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता समाप्त कर रहा है, तो ट्रंप ने कहा, “अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम एक त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं और उस स्थिति में युद्ध समाप्त करने का उचित मौका मिलेगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका का यूक्रेन के लिए समर्थन खत्म नहीं हुआ है—“लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं।”

जेलेंस्की ने अमेरिकी फर्स्ट लेडी का जताया धन्यवाद

जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध रोकने के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को भी उनके उस पत्र के लिए आभार जताया, जो उन्होंने पुतिन को लिखा था। पत्र में कहा गया था कि अब बच्चों और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा का समय है।

शान्ति बहाली के बाद चुनाव संभव- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने युद्ध के बीच चुनाव कराने की संभावना पर कहा कि यह केवल सुरक्षा परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। वहीं, जब उनसे नक्शा बदलने (रूस को क्षेत्र सौंपने) पर सवाल किया गया तो उन्होंने रूस की लगातार हमलों की ओर इशारा करते हुए स्पष्ट किया कि लक्ष्य युद्ध को रोकना और कूटनीति से समाधान ढूंढना है।

यूक्रेन की सुरक्षा में शामिल होगा अमेरिका

वहीं अमेरिकी शांति सैनिक भेजने के प्रश्न पर ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका और यूरोप मिलकर यूक्रेन को दीर्घकालिक सुरक्षा देंगे। उन्होंने कहा, “जब सुरक्षा की बात आती है, तो बहुत मदद होगी… वे (यूरोप) पहली रक्षा पंक्ति हैं, लेकिन हम भी शामिल रहेंगे।” ट्रंप ने अमेरिकी शांति सैनिकों को यूक्रेन भेजने की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि “हम उन्हें बहुत अच्छी सुरक्षा देंगे।”

ट्रंप ने यह दावा भी किया कि उन्होंने पहले छह युद्ध समाप्त कराए हैं और सोचा था कि यह सबसे आसान होगा, लेकिन यह काफी कठिन साबित हो रहा है।

रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में चल रही बैठक में नाटो महासचिव मार्क रुटे, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब भी मौजूद हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement