हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट में ट्रंप का संबोधन, वेनेजुएला कार्रवाई को बताया ‘शानदार’, विपक्ष पर भी साधा निशाना | The Voice TV

Quote :

सफलता के लिए आत्म-विश्वास बहुत जरूरी है

International

हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट में ट्रंप का संबोधन, वेनेजुएला कार्रवाई को बताया ‘शानदार’, विपक्ष पर भी साधा निशाना

Date : 07-Jan-2026

 वॉशिंगटन, 07 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस रिपब्लिकन सांसदों के वार्षिक रिट्रीट को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया और वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हालिया सैन्य कार्रवाई को “अद्भुत” और “रणनीतिक रूप से शानदार” बताया। अपने लगभग डेढ़ घंटे लंबे भाषण में ट्रंप ने विदेश नीति, घरेलू राजनीति, आगामी मध्यावधि चुनाव और स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।

अपने संबोधन की शुरुआत में ट्रंप ने कहा, “आप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं और हम निश्चित रूप से एक बेहद सफल राष्ट्रपति कार्यकाल चला रहे हैं। जो हम कर रहे हैं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ।” उन्होंने हाल के दिनों की “बेहद सफल” घटनाओं का जिक्र करते हुए वेनेजुएला में हुई कार्रवाई की ओर इशारा किया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी हुई।

ट्रंप ने कराकस में हुए हमलों को लेकर कहा, “यह अद्भुत था, शानदार था। सोचिए, हमारी तरफ से कोई नहीं मरा, जबकि दूसरी ओर कई लोग मारे गए।” उन्होंने दावा किया कि यह ऑपरेशन “रणनीतिक रूप से बेहद उत्कृष्ट” था। ट्रंप ने मादुरो को “हिंसक व्यक्ति” बताते हुए आरोप लगाया कि उसने लाखों लोगों की जान ली है।

इस दौरान राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया के सांसद डग ला-माल्फा के निधन पर शोक भी जताया और उन्हें “अमेरिकी बच्चों और समाज के सच्चे रक्षक” के रूप में याद किया।

अपने भाषण में ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हुए 2020 के चुनाव को “धांधली वाला” बताया, हालांकि ये दावे पहले भी खारिज किए जा चुके हैं। उन्होंने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया कि अगर वे प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लेते हैं तो उन्हें महाभियोग का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से आगामी मध्यावधि चुनाव जीतने की अपील करते हुए कहा, “अगर हम मिडटर्म नहीं जीतते, तो वे कोई न कोई वजह ढूंढकर मुझ पर महाभियोग लगाने की कोशिश करेंगे।” साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवा नीति पर पार्टी को आक्रामक रुख अपनाने की सलाह दी और कहा कि स्वास्थ्य खर्च के लिए पैसा सीधे लोगों तक पहुंचना चाहिए, न कि बीमा कंपनियों के पास।

अंत में ट्रंप ने संकेत दिया कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वह जल्द ही अमेरिकी तेल उद्योग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक तेल उत्पादन से कीमतें और नीचे आएंगी और अमेरिका को ऊर्जा के क्षेत्र में और मजबूत किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement