सीमेंट फैक्ट्री में हाई वोल्टेज बिजली आपूर्ति को ले चैनपुरा गांव के ग्रामीणों ने किया हंगामा,एसडीओ ने की बैठक | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

सीमेंट फैक्ट्री में हाई वोल्टेज बिजली आपूर्ति को ले चैनपुरा गांव के ग्रामीणों ने किया हंगामा,एसडीओ ने की बैठक

Date : 08-Jan-2026

 
नवादा,08 जनवरी।


जिले में वरिसलीगंज प्रखंड के निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति का मामला और भी गहराता जा रहा है। बगैर जानकारी के खेतीहर व आवासीय भूमि में 133 केवी हाइवोल्टेज विधुत तार के परिचालन को लेकर टावर निर्माण से भड़के चैनपुरा के ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को कार्य स्थल से वापस कर गुरुवार को जमकर हंगामा किया।

जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ अमित अनुराग के देखरेख में चैनपुरा ग्रामीणों के साथ वारिसलीगंज थाने में बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसानों की क्षति व समस्या आदि सुनने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी की टीम ने विवादित कार्य स्थल का अवलोकन के बाद बताया कि सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति से चैनपुरा गांव के खेतीहर व आवासीय भूमि वास्तविक तौर पर प्रभावित हो रही है।

एसडीओ अनुराग ने बताया कि चैनपुरा,लीलाविगहा,मसुदा सहित अन्य गांवों का किसानों के समस्या की जानकारी प्राप्त कर वरीय अधिकारी को सौंपा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा था। जिसमें वासोचक पावरग्रिड से निकलने वाली 133 केवी लाइन मकनपुर गांव के उत्तर दिशा से प्रवाहित करने का सर्वे किया गया था।लेकिन यहां भी खेतीहर व आवासीय भूमि का हवाला देकर विरोध प्रदर्शन किया गया.बाद में इसी तरह के बैठक का आयोजन कर रुट परिवर्तित की गई।

सबसे मजेदार तथ्य तो यह है कि अब इस बदले रुट में मकनपुर गांव तो है ही अब लीलाविगहा,सफीगंज,मसुदा एवं चैनपुरा गांव भी प्रभावित हो रहा है.इस अवसर पर सदर एसडीओ अमित अनुराग,पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर,

विधुत अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार अम्बष्ठ,थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी,सीआई रामजी प्रसाद,देवाश्रय सिंह, विजय शंकर सिंह,रामरतन सिंह,रामस्नेही कुमार,कारु मिस्त्री,रामलखन कुमार,मुकेश सिंह,बच्चन राम,रामाशीष सिंह,अभिमन्यु कुमार, बबलू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लीलाविगहा विद्यालय भी हो रहा प्रभावित

बिजली विभाग के नये सर्वे से वारिसलीगंज-नवादा पथ पर स्थित लीलाविगहा नवसृजित मध्य विधालय के बगल से हाईवोल्टेज तार गुजरने की दिशा तय है.ग्रामीणों में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि हाईवोल्टेज तार से निकली चुम्बकीय दुष्परिणाम बच्चे को दिमागी तौर पर बीमार कर सकती है.और आने वाले समय में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।

नये सर्वे से विभाग को हो रही तीगुनी क्षति

विधुत अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार अम्बष्ठ ने बताया कि अडाणी सीमेंट फैक्ट्री में विधुत आपूर्ति को लेकर की गई दूसरे रुट से विभाग को पहले के माफिक तीगुना खर्च आ रहा है।इसमें कई टावर पोल व अत्यधिक तार की खपत होगी.बहरहाल जिला प्रशासन को सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति करना एक गंभीर समस्या बन कर रह गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement