आतिशी के कथित बयान पर भाजपा ने आआपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

आतिशी के कथित बयान पर भाजपा ने आआपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Date : 09-Jan-2026

 नई दिल्ली, 09 जनवरी । आम आदमी पार्टी (आआपा) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब के कथित अपमान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आआपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की शुरुआत ली मेरिडियन होटल के निकट से हुई, जहां दिल्ली भाजपा की सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चांदोलिया, विष्णु मित्तल तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता नारे लगा कर आतिशी से सार्वजनिक माफी की मांग की।

उल्लेखनीय है कि, यह विवाद दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उत्पन्न हुआ, जब गुरु तेग बहादुर की शहादत की 350वीं वर्षगांठ पर चर्चा के समय आतिशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा। भाजपा ने इसे सिख समुदाय की भावनाओं का गंभीर अपमान बताया है और आतिशी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने तथा माफी मांगने की मांग की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement