इंदौर में सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे सहित तीन की मौत | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

इंदौर में सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे सहित तीन की मौत

Date : 09-Jan-2026

भोपाल, 09 जनवरी । मध्‍य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। हादसे ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों को झकझोर दिया है।

मध्‍य प्रदेश के इंदौर की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखा गया। जन्मदिन की पार्टी की खुशियों के साथ निकले दोस्तों का सफर कभी न लौटने वाली त्रासदी में बदल गया। रालामंडल बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मानसिमरन संधू की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

प्रखर कासलीवाल का गुरुवार को जन्मदिन था और इसी खुशी में दोस्तों ने कनाडिया बाइपास स्थित कोको फार्म पर पार्टी आयोजित की थी। पार्टी के बाद सभी दोस्त इन्नोवा कार से लौट रहे थे। रालामंडल से विजय नगर की ओर जाते समय उनकी कार तेज रफ्तार में थी और सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की सबसे छोटी बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के इकलौते बेटे प्रखर कासलीवाल और तीसरे युवक मानसिमरन संधू की मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार अनुष्का के सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। ट्रक संभवतः तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ा था। अंधेरा, तेज रफ्तार और अचानक सामने आए ट्रक के कारण चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

25 वर्षीय प्रेरणा बच्चन इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थीं और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती थीं। प्रखर कासलीवाल महज 21 वर्ष के थे और युवा कांग्रेस से जुड़े हुए थे। वे पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति में भी रुचि रखते थे। तीसरे मृतक मानसिमरन संधू की आयु करीब 23 वर्ष थी, जो इंदौर में रहकर नौकरी कर रहे थे। इस हादसे से तीनों परिवारों को गहरे सदमे में हैं।

पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी की मौत की सूचना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एमवाई अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के दौरान पूरे परिसर में शोक और सन्नाटा पसरा रहा। आनंद कासलीवाल अपने बेटे की मौत से पूरी तरह टूट चुके नजर आए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रेरणा एक होनहार और संवेदनशील युवती थीं, उनका यूं असमय जाना बेहद दुखद है। यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जितु पटवारी ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कलेक्टर को पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा- मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री, बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा का भीषण सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन अत्यंत हृदयविदारक है। घर की बेटी का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है। कार का स्पीडोमीटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे पर फंसा मिला है, जिससे तेज रफ्तार की पुष्टि होती है। पुलिस शराब सेवन या नींद के असर की भी जांच कर रही है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। शहर भर में शोक की लहर है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement