नई दिल्ली, 09 जनवरी । कोलकाता में ‘आई-पैक’ के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे सांसद हाथों में प्लेकार्ड लेकर आए थे। इनमें तरफ-तरह के नारे लिखे थे। बाद में दिल्ली पुलिस ने सांसदों को हिरासत में लिया और संसद मार्ग थाने ले आए। धरना दे रहे सांसदों में डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार शामिल रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि कल पूरे भारत खासकर बंगाल ने देखा कि गृह मंत्रालय ने कैसे ईडी का दुरुपयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी को हमारी पार्टी की राजनीतिक और रणनीतिक जानकारी लेने लिए भेजा गया था। ममता बनर्जी ने हमारी पार्टी की संपत्तियों की रक्षा की।
सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि ईडी ने गलत तरीके से छापेमारी की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आंतरिक सर्वेक्षण से पता चलता है कि भाजपा को काफी कम सीटें मिलेंगी लेकिन ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के रूप में भारी बहुमत हासिल करेंगी।
हिरासत में लिए जाने के बाद संसद मार्ग थाने पर महुआ ने कहा कि हम गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमें हिरासत में लिया गया और संसद मार्ग पुलिस थाने लाया गया है।
