नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचा फाइनेंस कारोबारी | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचा फाइनेंस कारोबारी

Date : 09-Jan-2026

 हरिद्वार, 09 जनवरी। जनपद के भगवानपुर कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कारोबारी पर गोली चला दी। हालांकि, फाइनेंस कारोबारी की किस्मत अच्छी रही कि उसे गोली नहीं लगी और गोली के छर्रे दीवार पर टकरा कर नल पर पानी पी रहे एक युवक की कमर में जा घुसे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वहीं इस घटना को लेकर कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल है।

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर कस्बा निवासी आदी राणा नामक व्यक्ति फाइनेंस कारोबारी है। बताया गया है कि देर गुरुवार की शाम आदी राणा कस्बे के बाजार से होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गली के पास एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए। इससे पहले कि फाइनेंस कारोबारी आदि राणा कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनके ऊपर तमंचे से फायरिंग कर दी। हालांकि, बाइक सवार बदमाशों का निशाना चूक गया और गोली दीवार से जा टकराई। गोली से निकलने वाले छर्रे पास में ही नल पर पानी पी रहे एक युवक भूरा की कमर में घुस गए और वह घायल हो गया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन लोगों के पहुंचने से पहले ही बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो नकाबपोश बदमाश एक बाइक सवार हैं और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित द्वारा पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है। पीड़ित आदी राणा द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि फायरिंग करने वाले युवक रुहालकी और प्रताप कॉलोनी के रहने वाले हैं। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement