मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों के कार्यक्रम में हुए शामिल | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों के कार्यक्रम में हुए शामिल

Date : 19-Sep-2023

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए पिछले करीब 5 वर्षों के दौरान अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसके निर्माण में सवा तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के दायरे में प्रदेश के लगभग उनहत्तर लाख परिवारों को शामिल किया गया है।  इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को इलाज के लिए अब तक 3600 करोड़ रुपए से ज्यादा की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। 
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement