धरमजयगढ़़ में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव में विद्युत विकास की गूंज | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

धरमजयगढ़़ में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव में विद्युत विकास की गूंज

Date : 31-Jan-2026

 रायगढ़ , 31 जनवरी ।छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विद्युत विभाग, सहायक यंत्री कार्यालय धर्मजयगढ़ द्वारा एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया, जिसने विकास, जनजागरण और सम्मान की त्रिवेणी को एक साथ साकार किया। यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि विद्युत प्रगति की यात्रा का साक्ष्य बन गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव,महेश चैनानी, टीकाराम भाई पटेल, भरत लाल साहू,विकास शुक्ला तथा जगदीश सरकार,विकास अधिकारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष ऊँचाई प्रदान की।इस अवसर पर विद्युत विभाग की उपलब्धियों को संजोए हुए पुस्तक “विद्युत विकास का सफरनामा” का विधिवत विमोचन किया गया। पुस्तक में क्षेत्र में विद्युत सेवाओं के विस्तार, तकनीकी सुधार और उपभोक्ता सुविधाओं के क्रमिक विकास का विस्तृत वर्णन है, जो विभाग की कार्यशैली और प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को निरंतर प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही विद्युत संरक्षण, सुरक्षित उपयोग और सावधानियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया गया कि “आज की बचत, आने वाली पीढ़ियों की बढ़त है।”ऊर्जा संरक्षण को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए उपस्थित जनसमुदाय से जिम्मेदार उपभोग की अपील की गई।विशेष रूप से पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के संबंध में उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई। योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी एवं लाभों को समझाते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर उन घरेलू, व्यावसायिक तथा पीएम सूर्य घर योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से समय पर विद्युत बिलों का भुगतान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में प्रेरणा और उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ। समारोह ने यह सिद्ध किया कि विकास केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जागरूकता, सहभागिता और जिम्मेदारी से संभव होता है। धर्मजयगढ़ में आयोजित यह कार्यक्रम विद्युत प्रगति की उज्ज्वल किरण बनकर लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement