राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में मानवाधिकार पर सार्वभौम घोषणा की 75वीं वर्षगांठ और राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों तथा पेरिस सिद्धांतों के 30 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया जाएगा। इस सम्मेलन का उप-विषय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन होगा। इसके अतिरिक्त भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग उद्यम और मानवाधिकारों पर एक सेमिनार भी आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उद्यम मानवाधिकारों और पर्यावरणीय स्थिरता को अपने संचालन में प्राथमिकता दें।
