ई दिल्ली, 21 सितंबर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिया वैज्ञानिक स्वाति नायक को कृषि एवं खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नॉर्मन बोरलॉग फील्ड अवार्ड-2023 के लिए चुने जाने पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि डॉ. स्वाति नायक को फील्ड रिसर्च और एप्लीकेशन 2023 के लिए डॉ. नॉर्मन ई. बोरलॉग पुरस्कार का प्राप्तकर्ता नामित होने पर बधाई। चावल बीज प्रणालियों में किसानों को शामिल करने का उनका अभिनव कार्य वैज्ञानिकों, विशेष रूप से महिला वैज्ञानिकों को किसानों को समर्थन देने, शिक्षित करने और जलवायु लचीली कृषि को बढ़ावा देने को लेकर उनके साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा।
