तेलंगाना के नवनिर्मित 8 मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुई पढ़ाई, केसीआर ने किया शुभारंभ | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

तेलंगाना के नवनिर्मित 8 मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुई पढ़ाई, केसीआर ने किया शुभारंभ

Date : 16-Nov-2022

 हैदराबाद, (हि.स.)। तेलंगाना में नवनिर्मित आठ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मंगलवार से कक्षाएं शुरू हो गयीं। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रगति भवन से आभासी माध्यम से एक साथ इन आठ कॉलेजों में कक्षाओं का शुभारंभ किया। ये मेडिकल कॉलेज संगारेड्डी, महबूबाबाद, मंचीरियाल, जग्तियाल, वनपर्ती, कोत्तागुडेम, नागरकुर्नूल और रामागुंडम में स्थित हैं। इसी के साथ इन आठ मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गयी।

मुख्यमंत्री केसीआर ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की चिकित्सा शिक्षा के इतिहास में यह एक नया अध्याय है। पहली बार आठ मेडिकल कॉलेज एक ही साथ शुरू किए गए हैं। इससे कुल 1150 सीट अब चिकित्सा शिक्षा के लिए राज्य में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में तेलंगाना इलाके में सिंचाई, पेयजल, इंजीनियरिंग और चिकित्सा शिक्षा के मुद्दों पर काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अब तेलंगाना राज्य की स्थापना के बाद आत्मसम्मान के साथ अपने अधिकार को पाया है। उन्होंने याद दिलाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार के घोषणा पत्र में यह भी कहा गया था कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और उसी दिशा में उनकी सरकार कदम आगे बढ़ा रही है।

तेलंगाना में आठ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के शुभारंभ के साथ ही राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान समाचार/ नागराज

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement