पर्यटन मंत्री लोढ़ा ने प्रतापगढ़ किले में शिव स्मारक स्थापित करने के लिए सातारा डीएम से मांगा प्रस्ताव | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

पर्यटन मंत्री लोढ़ा ने प्रतापगढ़ किले में शिव स्मारक स्थापित करने के लिए सातारा डीएम से मांगा प्रस्ताव

Date : 16-Nov-2022

मुंबई,  (हि.स.)। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सातारा के जिलाधिकारी से प्रतापगढ़ किले में भव्य शिव स्मारक स्थापित करने और वहां साउंड एंड लाइट शो शुरू करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। इससे प्रतापगढ़ किला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ किले पर अफजल खान के कब्र के पास बने अवैध निर्माण कार्य को जिलाधिकारी की टीम ने ध्वस्त कर दिया है। राज्य सरकार के इस कदम का शिव प्रेमियों ने स्वागत किया। इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हो रहे हैं। तदनुसार ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, हिंदू एकता आंदोलन, सतारा और अन्य संगठनों ने यहां शिव स्मारक स्थापित करने और एक लाइट साउंड शो शुरू करने का अनुरोध किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement