प्रधानमंत्री मोदी ने जी -20 नेताओं के साथ मैंग्रोव वन का दौरा किया | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री मोदी ने जी -20 नेताओं के साथ मैंग्रोव वन का दौरा किया

Date : 16-Nov-2022

बाली/नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बाली में जी-20 के अन्य नेताओं के साथ ''तमन हटन राया नगुराह राय'' मैंग्रोव वन का दौरा किया और वहां पौधे लगाए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य जी-20 नेताओं ने बाली में एक मैंग्रोव वन का दौरा किया। साथ ही जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आने का एक मजबूत संदेश दिया। भारत जलवायु के लिए मैंग्रोव एलायंस में भी शामिल हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मैंग्रोव वैश्विक संरक्षण प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत इंडोनेशियाई जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत इंडोनेशिया और यूएई की संयुक्त पहल, मैंग्रोव एलायंस फॉर क्लाइमेट (एमएसी) में शामिल हो गया है।

भारत में 5000 वर्ग किलोमीटर में फैली मैंग्रोव की 50 से अधिक प्रजातियां हो सकती हैं। भारत मैंग्रोव के संरक्षण और बहाली पर जोर दे रहा है, जो जैव विविधता के समृद्ध स्थल हैं और प्रभावी कार्बन सिंक के रूप में काम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/मुकुंद


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement