नई दिल्ली, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कासिम-जोमार्त तोकायेव को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव को मेरी हार्दिक बधाई। मैं हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं।
उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान मध्य एशिया का सबसे बड़ा देश है। ऐसे में तोकायेव का फिर से राष्ट्रपति बनना पूरे सेंट्रल एशिया के लिहाज से एक बड़ी बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील