नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएसएलवी सी54 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और एनएसआईएल को बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, ईओएस-06 और 8 नैनो-उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई! पीएसएलवी सी54 मिशन ने सभी 9 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में स्थापित कर दिया है। मैं संयुक्त रूप से विकसित उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए भारत और भूटान की टीमों की भी सराहना करती हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील
