भारत और मलेशिया की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'हरिमऊ शक्ति' शुरू | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

भारत और मलेशिया की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'हरिमऊ शक्ति' शुरू

Date : 28-Nov-2022

 - दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा

- दोनों सेनाएं अपने-अपने अनुभवों को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगी

नई दिल्ली, 28 नवम्बर (हि.स.)। भारत और मलेशिया की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘हरिमऊ शक्ति’ सोमवार को मलेशिया के क्लांग स्थित पुलाई में शुरू हुआ, जो 12 दिसम्बर तक चलेगा। हरिमऊ शक्ति अभ्यास भारत और मलेशियाई सेना के बीच किया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास है और यह 2012 से आयोजित किया जा रहा है। 'हरिमऊ शक्ति अभ्यास' भारतीय सेना और मलेशियाई सेना के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाएगा और इस तरह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस अभ्यास में भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट और मलेशियाई सेना की रॉयल मलय रेजिमेंट भाग ले रही हैं। इस दौरान दोनों सेनाएं विभिन्न अभियानों से मिले अपने-अपने अनुभवों को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगी। दुर्गम वन क्षेत्रों में किए जाने वाले विभिन्न अभियानों की योजना बनाने और उन्हें पूरा करने के संबंध में पारस्परिक समन्वय बढ़ाना इस अभ्यास का मकसद है।

इस अभ्यास के दौरान वन क्षेत्रों में पारंपरिक अभियानों के लिए बटालियन स्तर की कमांड प्लानिंग एक्सरसाइज (सीपीएक्स) और कंपनी स्तर की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स) की जाएगी। संयुक्त अभ्यास कार्यक्रम में बटालियन स्तर पर रसद की योजना बनाने के अलावा संयुक्त कमांड पोस्ट, संयुक्त निगरानी केंद्र की स्थापना, हवाई संपत्ति विशेषज्ञता, तकनीकी प्रदर्शन, दुर्घटना प्रबंधन और हताहतों को निकालना शामिल है। संयुक्त फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज, संयुक्त युद्ध चर्चा और संयुक्त प्रदर्शन दो दिवसीय अभ्यास के साथ समाप्त होंगे। अभ्यास में सामरिक कौशल बढ़ाने, बलों के बीच अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने और सेना से सेना के संबंधों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement