सुकेश चंद्रशेखर मामला: अभिनेत्री नोरा फतेही ईडी के सामने हुईं पेश | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

सुकेश चंद्रशेखर मामला: अभिनेत्री नोरा फतेही ईडी के सामने हुईं पेश

Date : 02-Dec-2022

 नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पीएमएलए जांच के सिलसिले में अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष शुक्रवार को पेश हुईं। 

दो सौ करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नोरा फतेही आज दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंचीं। इससे पहले 15 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में पांच घंटे पूछताछ की गई थी। 30 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी की एक स्थानीय अदालत ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े जबरन वसूली मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार पिंकी ईरानी को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

स्थानीय अदालत ने यह भी कहा कि पुलिस को इस मामले की व्यापक जांच के लिए खुली छूट दी जानी चाहिए। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि मुंबई निवासी ईरानी, ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल हुई। अदालत को यह अवगत कराया गया कि ईरानी ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का परिचय ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराया था। आरोप है कि वह वसूली की रकम के बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाती रही थी। 

नलवा ने कहा कि (ईरानी के खिलाफ) पर्याप्त साक्ष्य होने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। ईओडब्ल्यू ने जबरन वसूली मामले में फर्नांडीज से सितंबर में पूछताछ की थी। फिलहाल जेल में बंद चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने पुलिस की अर्जी पर ईरानी को तीन दिसंबर तक उसकी हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने दावा किया है कि वह मुख्य आरोपित चंद्रशेखर के संपर्क में थी और उसकी आपराधिक गतिविधियों से अवगत थी। वह कथित तौर पर चंद्रशेखर को बहुत बड़े कारोबारी के तौर पर दर्शाती थी और कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनकी बैठकों को सुविधाजनक बनाने में सहायक थी। ईरानी की चार दिन की हिरासत मांगते हुए पुलिस ने अदालत से कहा कि जबरन वसूली से प्राप्त पैसों का पता लगाने और संपत्तियों तथा अन्य मददगारों की पहचान की जरूरत है। 

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement