'तेजस्वी ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है', चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर बोले ललन सिंह | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

'तेजस्वी ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है', चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर बोले ललन सिंह

Date : 24-Jul-2025

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता एवं केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्हें एहसास हो गया है कि जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी। उनकी सभी धांधलियां जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं, इसलिए वे चुनाव का बहिष्कार करने जैसी बातें कर रहे हैं।

ललन सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा, ''तेजस्वी यादव ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्हें एहसास हो गया है कि जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी। जब निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सिर्फ वास्तविक भारतीय नागरिक ही वोट डालें, तो उन्हें परेशानी क्यों हो रही है? अगर किसी की नागरिकता वैध है, तो डरने की कोई बात नहीं। उन्होंने आगे लिखा कि तेजस्वी की सभी धांधलियां और चालबाजियां जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं, इसलिए वे चुनाव का बहिष्कार करने जैसी बातें कर रहे हैं। यह उनकी हताशा और बौखलाहट का प्रमाण है।''

सिंह ने मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जालसाजी पकड़ी गई है तो अब कह रहें कि चुनाव नहीं लडेंगे। तेजस्वी यादव को लग रहा वे चुनाव हार जाएंगे। जब तक नकली वोटर नहीं रहेगा तब तक चुनाव जीतेंगे कैसे। नकली वोटर के आधार पर जब जालसाजी ही करना है तो जालसाजी का क्या जवाब होगा। जालसाजी पकड़ी गई है तो अब कह रहे कि चुनाव नहीं लड़ेंगे।

तेजस्वी यादव ने एसआईआर को लेकर कहा है कि हम बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं। हम सभी दल के लोगों से बात करेंगे।हमारे पास यह विकल्प खुला है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement