राष्ट्रपति मुर्मु ने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण किए, राष्ट्रपति भवन में कई नई पहलों की शुरुआत | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

राष्ट्रपति मुर्मु ने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण किए, राष्ट्रपति भवन में कई नई पहलों की शुरुआत

Date : 25-Jul-2025

नई दिल्ली, 25 जुलाई । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन को मार्च 2027 तक नेट जीरो भवन बनाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया।

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति संपदा में विभिन्न पहलों के शुभारंभ के अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि यह संतोष की बात है कि पिछले तीन वर्षों में कई ऐसे निर्णय लिए गए और कार्य किए गए जिनसे राष्ट्रपति भवन के साथ नागरिकों का जुड़ाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचितों और पिछड़े वर्गों को देश की विकास यात्रा से प्रभावी ढंग से जोड़ा जाए। राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रपति भवन दिव्यांगजनों के लिए अधिक सुलभ हो गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में कई नई पहल की जाएंगी।

राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन परिसर को दिव्यांगजन अनुकूल घोषित किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान की 50 सूत्री अनुशंसा को लागू करने के बाद राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय अब दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल परिसर बन गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइटें 22 भारतीय भाषाओं में लॉन्च की गईं।

राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति संपदा में रहने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए कई नई सुविधाओं का भी उद्घाटन किया, जिनमें राष्ट्रपति भवन में नया आगंतुक सुविधा केंद्र, हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में निलयम निकुंज, शिमला के राष्ट्रपति निवास में कैफेटेरिया, स्मारिका दुकान एवं स्वागत कक्ष तथा राष्ट्रपति संपदा में नव-निर्मित जिम शामिल हैं।

इसके अलावा, 250 से ज़्यादा वस्तुओं की नीलामी के लिए ई-उपहार सीज़न 2 का शुभारंभ किया गया। नीलामी से प्राप्त समस्त धनराशि बच्चों के कल्याण से जुड़ी पहलों को दान की जाएगी। राष्ट्रपति ने अपने बीते एक वर्ष के कार्यकाल की झलकियों को समेटती ई-बुक का विमोचन भी किया।

एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत, राष्ट्रपति भवन को मार्च 2027 तक ‘नेट ज़ीरो’ भवन बनाने की शुरुआत की।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement