नई दिल्ली, 25 जुलाई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शुक्रवार को प्रो. उमा कांजीलाल को अपना कुलपति नियुक्त किया है। वह इग्नू के इतिहास में इस प्रतिष्ठित पद को धारण करने वाली पहली महिला बन गई हैं। प्रो. कांजीलाल पिछले एक वर्ष से कार्यवाहक कुलपति के रूप में सेवाएं दे रही थीं।
इग्नू के अनुसार, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) प्रणाली में 36 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव रखने वाली प्रो. कांजीलाल को अकादमिक नेतृत्व, डिजिटल नवाचार और संस्थागत प्रबंधन का व्यापक ज्ञान प्राप्त है।
प्रो. उमा कांजीलाल ने इग्नू में कार्यवाहक कुलपति (25 जुलाई 2024 से जुलाई 2025) का पदभार ग्रहण करने से पहले प्रो-वाइस चांसलर (मार्च 2021 से जुलाई 2024) सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
इग्नू के साथ उनका दीर्घकालिक जुड़ाव विभिन्न प्रमुख नेतृत्वकारी भूमिकाओं में रहा है, जिनमें ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की निदेशक (2019-2021), प्रौद्योगिकी-सक्षम लचीली शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय संघ की निदेशक (2016-2019), सूचना विज्ञान और नवीन शिक्षण के उन्नत केंद्र की निदेशक (2012-2013), सामाजिक विज्ञान संकाय की निदेशक (2007-2010) और विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष (2004-2006) शामिल हैं।