कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों की शहादत को नमन किया।
इस अवसर पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को सम्मानपूर्वक याद किया।
कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि देश उन जांबाज़ सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद कर सके जिन्होंने ऑपरेशन विजय के दौरान दुश्मन के कब्जे से भारतीय क्षेत्र को मुक्त कराया।