संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर 28 जुलाई (सोमवार) को लोकसभा में विशेष चर्चा आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए रिजिजू ने बताया कि यह निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया। चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसी विषय पर राज्यसभा में मंगलवार को 16 घंटे की चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की गई थी, जिसे सरकार ने पहले दिन से ही स्वीकार कर लिया था। रिजिजू ने कहा कि संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी दलों में सहमति बनी है और उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि वे सदन की कार्यवाही में कोई बाधा न डालें।
इसके अलावा, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ प्रस्तावित महाभियोग के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल इस पर एकजुट हैं और यह कदम संयुक्त रूप से उठाया जाएगा।