सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत देश भर में 10 करोड़ 18 लाख से अधिक महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की जांच पूरी कर एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपलब्धि हासिल की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि यह प्रयास गैर-संचारी रोगों की जाँच, रोकथाम और प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे जनसंख्या-आधारित अभियान का हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य 30 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को लक्षित करना है।
महिलाओं की जांच मुख्यतः उप-स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एसिटिक एसिड के साथ दृश्य निरीक्षण (VIA) विधि द्वारा की जाती है। VIA-पॉज़िटिव पाए जाने वाले मामलों को आगे के नैदानिक मूल्यांकन और उपचार के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाता है।
मंत्रालय ने इसे सरकार की इस प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया कि वह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से समग्र और निवारक स्वास्थ्य सेवाएँ सभी नागरिकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।