भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पहल अटल पेंशन योजना (APY) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 8 करोड़ से अधिक लोगों का नामांकन पार कर लिया है। चालू वित्त वर्ष में अब तक ही 39 लाख नए सदस्य योजना से जुड़े हैं। इस ऐतिहासिक मील के पत्थर को योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्राप्त किया गया है।
9 मई 2015 को शुरू की गई यह योजना पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित की जाती है और इसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों, विशेषकर गरीब, वंचित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन सुरक्षा प्रदान करना है।
APY एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसके अंतर्गत नामांकित सदस्य 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं। यह योजना भारत में सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।