प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव की राजधानी माले में आयोजित 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में 'मुख्य अतिथि' के रूप में शामिल होंगे। वह यह यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के विशेष आमंत्रण पर कर रहे हैं।
इससे पहले, राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद द्वारा आयोजित राजकीय भोज में प्रधानमंत्री मोदी ने मेज़बान देश को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और मालदीव की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने श्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और भारत-मालदीव संबंधों की मजबूती को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत लंबे समय से मालदीव का सबसे करीबी और भरोसेमंद साझेदार रहा है।
राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि भारत का सहयोग दोनों देशों के बीच केवल रणनीतिक या व्यापारिक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों तक फैला है, जिससे मालदीव के आम नागरिकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।