पीएम मोदी तमिलनाडु दौरे पर, 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पीएम मोदी तमिलनाडु दौरे पर, 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Date : 26-Jul-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर तूतीकोरिन पहुँचेंगे, जहाँ वह 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम करीब 7:45 बजे प्रधानमंत्री तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसे क्षेत्र की औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री 4600 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और कुछ का उद्घाटन करेंगे। वह अरियालुर ज़िले के ऐतिहासिक गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आयोजित चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के आदि तिरुवथिरई उत्सव में भी शामिल होंगे।

तूतीकोरिन के उद्योग जगत ने नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन का गर्मजोशी से स्वागत किया है। भारतीय वाणिज्य मंडल के सचिव पोन वेंकटेश ने इसे क्षेत्र की निर्यात क्षमताओं को बढ़ावा देने वाला बताया, जबकि टुडिसिया (TUTICORIN Small & Tiny Industries Association) के अध्यक्ष धर्मराज ने कहा कि इस बुनियादी ढाँचे से व्यावसायिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement