प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, तथा दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा पर हैं, जहां वे देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मालदीव के अन्य शीर्ष नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करना है।