इंदौर की सफाई व्यवस्था पर मंत्रमुग्ध हुए केरल के अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री एमबी राजेश, बताया देश का आदर्श | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

इंदौर की सफाई व्यवस्था पर मंत्रमुग्ध हुए केरल के अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री एमबी राजेश, बताया देश का आदर्श

Date : 25-Jul-2025



इंदौर, 25 जुलाई। केरल राज्य के अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री एमबी राजेश देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की सफाई व्यवस्था पर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने इसे देश के लिए सबसे आदर्श व्यवस्था बताया। इस तरह देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक बार फिर अपनी अभिनव सफाई व्यवस्था से देशभर को प्रेरित किया है।

केरल के स्थानीय प्रशासन एवं अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री एमबी राजेश और उनके विभाग के सेकेट्री सहित अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर का दौरा करके सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की और इसे “देश के लिए आदर्श” बताया। यह प्रतिनिधिमंडल आज इंदौर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचा था। महापौर सचिवालय में हुई इस भेंट के दौरान केरल के मंत्री राजेश ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से विशेष मुलाकात की। उन्होंने इंदौर की चर्चित स्वच्छता व्यवस्था (मॉडल) की विस्तार से जानकारी ली और नागरिक पत्रिका के साथ इंदौर की सांस्कृतिक पहचान दर्शाने वाला अंगवस्त्र भी स्वीकार किया। इस दौरान मंत्री एमबी राजेश ने इंदौर प्रतिनिधिमंडल को कोच्चि आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया, जिसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सहर्ष स्वीकार किया।

महापौर भार्गव ने बताया, "मुझे इस बात की खुशी है कि इंदौर के मॉडल के आधार पर केरल सरकार अपने प्रदेश में कई नवाचारों की शुरुआत करने जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में केरल की उपलब्धियों की जानकारी लेकर हम भी इंदौर वहां की बेहतर व्यवस्था को अपनाएंगे।"

इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर अब तक 1,600 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल शहर का दौरा कर चुके हैं। महापौर ने यह भी दोहराया कि "इंदौर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और अनुकरणीय है। इसमें कोई टॉप सीक्रेट नहीं है। इसे देश के किसी भी हिस्से में अपनाया जा सकता है। "इंदौर अब केवल स्वच्छता में नंबर वन नहीं, बल्कि पूरे देश को स्वच्छता की दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक शहर बन चुका है।"

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement