पवित्र छड़ी मुबारक को ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पवित्र छड़ी मुबारक को ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया

Date : 24-Jul-2025

श्रीनगर, 24 जुलाई। पवित्र छड़ी मुबारक को सदियों पुरानी परंपराओं के अनुसार हरियाली अमावस्या (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में गुरुवार को गोपाद्री पहाड़ियों पर स्थित ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया।

छड़ी के संरक्षक गिरि ने बताया कि शंखनाद की ध्वनि से वातावरण में ऊर्जा का संचार हुआ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। पवित्र छड़ी के साथ आए साधुओं ने भी पूजा में भाग लिया और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को देवी के दर्शन के लिए छड़ी मुबारक को हरि पर्वत स्थित शारिका-भवानी मंदिर भी ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रविवार को श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी स्थापना की रस्में निभाई जाएंगी, जिसके बाद मंगलवार को नाग-पंचमी के अवसर पर अखाड़े में छड़ी पूजन किया जाएगा। पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में रात्रि विश्राम के बाद 9 अगस्त को श्रावण-पूर्णिमा की सुबह महंत पवित्र छड़ी को पूजन और दर्शन के लिए पवित्र अमरनाथ गुफा ले जाएंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement