राज्‍यसभा के 6 सदस्‍य सेवानिवृत्त, उज्‍ज्‍वल निकम ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता ग्रहण की | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

राज्‍यसभा के 6 सदस्‍य सेवानिवृत्त, उज्‍ज्‍वल निकम ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता ग्रहण की

Date : 24-Jul-2025

नई दिल्ली, 24 जुलाई। पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्‍ट रिवीजन को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में चौथे दिन भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। सेवानिवृत्त होने वाले राज्यसभा के छह सदस्यों को विदाई देने के बाद सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 02 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही उज्‍ज्‍वल निकम ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता ग्रहण की। उन्होंने मराठी में शपथ ली। उसके बाद आवश्यक रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे गये।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन से गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को विदाई दी। एम मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके), एन चंद्रशेखरन (एआईएडीएमके), अंबुमणि रामदास (पीएमके), एम शनमुगम (डीएमके), वाइको (एमडीएमके) और पी विल्सन (डीएमके) का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हुआ। पी विल्सन कल दोबारा सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इस दौरान विभिन्न दलों के सांसदों ने देश में लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।

एमडीएमके नेता वाइको ने राज्यसभा में विदाई भाषण में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ईलम तमिलों की त्रासदी और नरसंहार के बारे में 13 बार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement