छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Date : 24-Jul-2025

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली संगठन में सक्रिय पांच नक्सलियों ने गुरुवार को सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा और सहायक कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में थाना चिंतलनार एवं 74, 131 वाहिनी सीआरपीएफ के सूचना शाखा कार्मिकों का याेगदान रहा।

सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह ने बताया कि सभी आत्मसमर्पित नक्सली जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा और चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय रहकर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में आईईडी-स्पाईक लगाना, मार्ग खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं। उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025’’ के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही अन्य सुविधाएं प्रदान करायी जाएंगी।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष माड़वी कोसा(35) निवासी पेद्दाबोड़केल थाना चिंतलनार-जिला सुकमा, माड़वी कमलेश उर्फ हुंगा (32) निवासी कोत्तापाड़ थाना चिंतलनार-जिला सुकमा, नागाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, नुप्पो लखमा (40) निवासी पेद्दाबोड़केल मुरियापारा थाना चिंतलनार-जिला सुकमा, पेद्दाबोड़केल आरपीसी सरकार सदस्य, माड़वी जोगा (45) निवासी पेद्दाबोड़केल थाना चिंतलनार-जिला सुकमा, पेद्दाबोड़केल आरपीसी जंगल कमेटी अध्यक्ष एवं माड़वी पोज्जा (34) निवासी पेद्दाबोड़केल थाना चिंतलनार-जिला सुकमा, पेद्दाबोड़केल आरपीसी मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement