जयपुर,(हि.स.)। भारतीय सेना ने हर साल 15 जनवरी को दिल्ली कैंट में होने वाली सेना दिवस परेड को राष्ट्रीय राजधानी के बाहर स्थानांतरित करने का फैसला किया है। अगले साल की सेना दिवस परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में होगी। भारतीय सेना को 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के रूप में पहला कमांडर-इन-चीफ मिलने की याद में हर साल 'सेना दिवस' मनाया जाता है। भारत 2023 में अपना 75वां सेना दिवस मनाएगा और पहली बार दिल्ली से बाहर सेना दिवस की परेड होगी।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 15 जनवरी को सेना दिवस परेड की सलामी बेंगलुरु में लेंगे। परेड में आत्मनिर्भरता के प्रतीक अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों और उपकरणों की झलक दिखाई जाएगी। राष्ट्र की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए मार्चिंग टुकड़ियों और सैन्य बैंड के साथ, मोटर साइकिल डिस्प्ले, पैरा मोटर्स और कॉम्बैट फ्री फॉल जैसी साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र के लिए सेना के जवानों की वीरता और मेधावी सेवा को मान्यता देने के लिए सेना प्रमुख द्वारा वीरता पुरस्कारों और यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जायेंगे।
सेना दिवस के पूर्व 13 जनवरी को बेंगलुरु में दक्षिणी कमान अलंकरण समारोह भी होगा, जिसमें दक्षिणी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह परेड की समीक्षा करेंगे और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे। विजय दिवस के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को दक्षिणी स्टार विजय रन कार्यक्रम होगा, जिसमें दक्षिणी कमान के 18 स्टेशनों के 50 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।