राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स में देश में मध्यप्रदेश प्रथम, अगले वर्ष भोपाल में होगा ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स में देश में मध्यप्रदेश प्रथम, अगले वर्ष भोपाल में होगा ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन

Date : 17-Dec-2022

 मुख्यमंत्री शिवराज से मिले केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत सचिव वी. श्रीनिवास

भोपाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान है। यह जानकारी केन्द्रीय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत सचिव वी. श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष भोपाल में ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

केन्द्रीय सचिव वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मौके पर संयुक्त सचिव एनबीएस राजपूत तथा अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। इस मौके पर केन्द्रीय सचिव श्रीनिवास ने कहा कि राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। गुड गवर्नेंस इंडेक्स को जिला स्तर पर लागू किए जाने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नागरिकों को ई-सर्विसेज उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश, देश में चौथे स्थान पर है। 

श्रीनिवास ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार सीएम हेल्पलाइन की प्रक्रिया के दस्तावेजीकरण के लिये इच्छुक है। केन्द्रीय सचिव ने आगामी वर्ष भोपाल में ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री चौहान के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने सहमति दी। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र की ताकत है। सीएम हेल्पलाइन, जन-सुनवाई और समाधान ऑनलाइन जनता से जुड़ने, उनकी समस्याओं के समाधान और सुशासन के सशक्त माध्यम है। इन गतिविधियों में जिलों में परस्पर प्रतियोगी भाव से जनता को अधिक राहत मिलती है। राज्य शासन प्रति माह जिलों के कार्यों की समीक्षा कर बेहतर और त्वरित कार्यवाहियाँ करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement