नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलावल भुट्टो को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि पाकिस्तान की धरती आतंकवादियों को पैदा करने एवं उन्हें संरक्षण देने व आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास करती रही, फिर चाहे वो जम्मू एवं कश्मीर हो या भारत के अलग अलग हिस्सों में हो। पाकिस्तान की हरकतों और मंसूबों को दुनिया देख चुकी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने उसी के घर में घुसकर मारा। भारत ने भी सर्जिकल स्ट्राइक की है। दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा देखा है। बेहतर है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे और आतंकवाद को संरक्षण न दे।