जम्मू, 17 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल और एसएसजी रोड पर शनिवार को यातायात सामान्य है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से हल्के यात्री और निजी वाहनों के गुजरने के बाद भारी वाहनों को नवयुग सुरंग से जम्मू की तरफ रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा बलों के वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर ले जाने की अनुमति दी जाएगी।
इसी बीच एसएसजी रोड शनिवार को यातायात के लिए एकतरफा खुला है। वाहनों को करगिल से श्रीनगर की तरफ जाने की अनुमति दी गई है। राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड भी यातायात के लिए दोनों तरफ से खुला है।