मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने दो अलग-अलग जगह छापामारी कर 1.35 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इन दोनों मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से एएनसी की टीम गहन छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की बांद्रा एएनसी टीम ने एक गोपनीय जानकारी के आधार पर इलाके में छापामार कर दो आरोपितों के पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की 500 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की । एएनसी बांद्रा टीम इन दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह एएनसी वर्ली टीम को माझगांव इलाके में ड्रग संबंधी जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एएनसी टीम ने माझगांव इलाके में छापा मारकर एक नाइजीरियाई ड्रग पेडकर को गिरफ्तार किया और उसके 35.30 लाख रुपये कीमत की ड्रग बरामद की है। एएनसी की टीम तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।