मुंबई में दो अलग-अलग घटनाओं में 1.35 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, तीन गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

मुंबई में दो अलग-अलग घटनाओं में 1.35 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, तीन गिरफ्तार

Date : 18-Dec-2022

 मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने दो अलग-अलग जगह छापामारी कर 1.35 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इन दोनों मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से एएनसी की टीम गहन छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की बांद्रा एएनसी टीम ने एक गोपनीय जानकारी के आधार पर इलाके में छापामार कर दो आरोपितों के पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की 500 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की । एएनसी बांद्रा टीम इन दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह एएनसी वर्ली टीम को माझगांव इलाके में ड्रग संबंधी जानकारी मिली थी। इसी आधार पर एएनसी टीम ने माझगांव इलाके में छापा मारकर एक नाइजीरियाई ड्रग पेडकर को गिरफ्तार किया और उसके 35.30 लाख रुपये कीमत की ड्रग बरामद की है। एएनसी की टीम तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement