मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी | The Voice TV

Quote :

" कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है " - पोप फ्रांसिस

National

मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी

Date : 15-Apr-2025


भाेपाल, 15 अप्रैल । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (मंगलवार काे) मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे मंत्रालय में होगी।

कैबिनेट बैठक का केंद्रबिंदु किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी ऐतिहासिक योजना ‘अन्नदाता मिशन’ हो सकता है। अन्नदाता मिशन को लागू करने के लिए आज बैठक में एजेंडा रखा जाएगा। यह मिशन राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर और समर्थ बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। योजना में किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की समिति बनाई जाएगी। फसल बीमा योजना को और प्रभावशाली बनाने के लिए नई पहल और प्रावधानों पर चर्चा। राज्य की सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त संसाधनों और योजनाओं का खाका। किसानों को सस्ती और समय पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नई रणनीति। कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे भी बैठक में उठ सकते हैं, जिनमें वेतन, स्थानांतरण नीति और सेवा शर्तों से जुड़े विषय प्रमुख हो सकते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement