मणिपुर: एक उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

मणिपुर: एक उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

Date : 05-Jul-2025

इंफाल, 5 जुलाई । इंफाल वेस्ट के मोइरांगखोम से पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर तलाशी अभियान के दौरान हथियार, विस्फोटक सामग्री और चोरी को गाड़ियां बरामद की हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न जिलों में समन्वित अभियान चलाया गया। इस दौरान इंफाल वेस्ट के मोइरांगखोम से उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ-पी) के सदस्य 38 वर्षीय हेसनाम रोमियो सिंह को गिरफ्तार किया। उस पर इम्फाल क्षेत्र में सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों से वसूली में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 22,500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक वॉलेट बरामद हुआ। इसके अलावा इंफाल वेस्ट के सेक्माई थाना क्षेत्र के चानबिरोक हिल इलाके में छापेमारी के दौरान एक बोल्ट एक्शन राइफल, 9 एमएम कार्बाइन सबमशीन गन (मगजीन सहित), बिना डेटोनेटर वाला हाई-एक्सप्लोसिव ग्रेनेड (नं. 36), तीन अतिरिक्त मैगजीन, एक हेलमेट, चार 5.56 मिमी इंसास राउंड और चार आईईडी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार थौबल जिले के लिलोंग तुरेल अहानबी क्षेत्र से चोरी की चार गाड़ियां बरामद कीं। इनमें एक सफेद महिंद्रा बोलेरो, नीली मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, सिल्वर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और एक काली टाटा ज़ेनन शामिल है। इनमें से तीन गाड़ियों के मालिकों की पहचान हो गई है, जबकि एक के मालिक का पता नहीं चल सका है। वहीं चुराचांदपुर जिले के चकमुआल गांव में एक अन्य अभियान में पुलिस ने एक देशी सिंगल बैरल राइफल, एक मैगजीन, पांच जिंदा बोल्ट कारतूस, दो 7.62 मिमी राउंड और आठ टियर स्मोक सेल बरामद हुए।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। 4 जुलाई को 59 चालान जारी कर 94,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं एक दिन पहले विशेष वाहन जांच अभियान के तहत राज्य भर में 21 वाहनों से काली फिल्में हटाई गईं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement