केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत अपनी शर्तों पर ही व्यापार समझौतों पर बातचीत करता है और कभी भी किसी समयसीमा के दबाव में समझौता स्वीकार नहीं करता। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत तभी मुक्त व्यापार समझौता करता है जब दोनों पक्षों को पारस्परिक लाभ हो।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यापार समझौते को तभी मंजूरी दी जाती है जब वह पूरी तरह परिपक्व हो और देश के राष्ट्रीय हित में हो। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका, यूरोप और न्यूजीलैंड जैसे कई देशों के साथ व्यापार समझौता वार्ता जारी है।